Una,Rakesh(TSN)-भारतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए सफल ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी पर कुटलैहड़ के बंगाणा चौक में भव्य जश्न मनाया गया।इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ मिलकर देशभक्ति रैली में भाग लिया।चौक देशभक्ति नारों से गूंज उठा—‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’,‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’,और ‘एक धक्का और दो, पाकिस्तान को तोड़ दो’ जैसे नारों ने माहौल में जोश भर दिया।
वीरेंद्र कंवर ने इस अभियान की तुलना त्रेता युग की लंका विजय से करते हुए कहा,“जैसे भगवान श्रीराम ने रावण के साम्राज्य में घुसकर उसका अंत किया था,वैसे ही भारतीय सेना ने आतंक के गढ़ में घुसकर उसे करारा जवाब दिया है।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैन्य विजय नहीं,बल्कि एक नई रणनीति का संकेत है,जो देश की रक्षा नीति में निर्णायक बदलाव को दर्शाता है।पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज का भारत आतंकवाद का केवल शिकार नहीं,बल्कि उसका प्रभावी उत्तरदाता बन चुका है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को सेना के इस पराक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के इस संकल्प में सहभागी बनना चाहिए।रैली में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखने लायक था।तिरंगे के साथ लोगों ने सेना के शौर्य को नमन किया और ऑपरेशन सिन्दूर को भारतीय इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय बताया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अब भारत न डरता है,न चुप रहता है—हर हमला अब दुगुनी ताकत से जवाब पाएगा।