दिल्ली (एकता): नया साल 2024 को शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन ही शेष बचे हैं। आपको जनवरी महीने में राहत की खबर मिलने जा रही है। सूत्रों के अनुसार अगर किसी का बैंक में कोई काम अटका हुआ है तो वो तुरंत निपटा लें। क्योंकि जनवरी में बैंकों में छुट्टियां होने जा रही है। ये कोई छुट्टियां 2 या 3 नहीं बल्कि 16 दिनों की होने जा रही है। जिसके चलते बैंक वासियों के चेहरे पर रौनक छाई हुई है। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जनवरी, 2024 की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बैंक किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे। ताकि बैंक का काम करवाने में आपको कोई मुश्किलें न आएं।
आइए देखें बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-
01 जनवरी- ऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
02 न्यू ईयर सेलिब्रेशन- ऐजावल के बैंक में छुट्टी
07 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश)- सार्वजनिक छुट्टी
11 मिशनरी दिवस- ऐजावल
13 दूसरा शनिवार- सार्वजनिक अवकाश
14 रविवार- सार्वजनिक छुट्टी
15 उत्तरायण पुण्यकाल- बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना
16 तिरुवल्लुवर दिवस- चेन्नई
17 उझावर थिरुनल – चेन्नई
21 रविवार- सार्वजनिक अवकाश
22 जनवरी इमोइनु इरत्पा – इंफाल
23 गान- नगाई – इंफाल
25 मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन – चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
26 गणतंत्र दिवस – Public Holiday
27 चौथा शनिवार – Public Holiday
28 जनवरी रविवार- सार्वजनिक छुट्टी।