दिल्ली (एकता): हर आदमी एक अच्छा बिजनेस करना चाहता है। लेकिन बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और कई बार लोग पैसे का प्रबंध नहीं कर पाते। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई PMMY) शुरू की है। दरअसल त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है। दिवाली पर्व में अब कुछ ही समय बचा है। अगर आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है तो घबराइए मत…सरकार बिना गारंटी 10 लाख का लोन दे रही है। जी हां, भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम दिवाली पर शुरू हो रही है। हालांकि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी।
आइए जानिए इस योजना के बारे में…
- खास बात यह है कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप बैंक, एनबीएफसी, लघु वित्तीय संस्थान से 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इन योजना को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें शिशु, किशोर और तरुण शामिल हैं।
- बता दें कि शिशु कैटेगरी में आपको 50 हजार रुपए तक का लोन मिलेगा। वहीं दूसरी में आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक और तीसरी कैटेगरी के अंतर्गत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आप भी त्योहारों में इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के प्रति पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज देने होंगे।
- बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आपको एक खास तरह का कार्ड मिलता है। इस कार्ड का उपयोग आप डेबिट कार्ड के तौर पर भी कर सकते हैं। इसमें आपको कौलेटरल और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जानिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह योजना विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कृषि क्षेत्र में लगे आय सृजित करने वाले सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपए तक के सूक्ष्म ऋण/ऋण की सुविधा प्रदान करती है।