दिल्ली (एकता): नोएडा वासियों के लिए राहत भरी खबर है। घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है। जिन लोगों के सिर पर छत नहीं है, उन्हें दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र में मास्टर प्लान 2041 के तहत 1.5 लाख नए घर बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक यह मकान 6.33 लाख निवासियों के लिए बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत कई प्रकार के घर होंगे। आबादी का क्षेत्र 1425.98 हेक्टेयर में होगा। यह कुल क्षेत्र 6.62 प्रतिशत होगा। इस तरह से 2810.52 हेक्टेयर में विकास होगा। इसमें 757.88 हेक्टेयर को जोड़ने पर यह 17.06 प्रतिशत होगा। 2011 की जनगणना के मुताबिक आबादी के क्षेत्र में पहले से ही 6308 घर नहीं है। जिससे नोएडा वासियों को आसानी होगी।
जानिए कितने प्रतिशत में होगी ग्रुप हाउसिंग
आवासीय सेक्टर के लिए करीब 42 प्रतिशत यानी 581 हेक्टेयर में योजनागत आवास का निर्माण होगा। इसमें से 78 प्रतिशत क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग परियोजना लाई जाएगी। 22 प्रतिशत में प्लॉट काटकर घर बनाए जाएंगे।
40 वर्गमीटर से छोटे नहीं होंगे प्लॉट
इस योजना में निचले आय वर्ग के लिए कम से कम 40 वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे। सस्ते मकान की श्रेणी में प्लॉट के साइज अलग-अलग तरह के होंगे। ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटियों के अलावा शहरी विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड को भी तरजीह दी जाएगी। पार्किंग, पार्क, दुकानें विकसित किए जाएंगे।
Industrial परिसर में होंगे आवास
बता दें कि आर्थिक विकास और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए आवास निर्माण की अनुमति होगी। इंडस्ट्रियल टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिससे औद्योगिक सेक्टरों में आवासीय पॉकेट किया जा सकेगा।