अम्बाला, 26 अक्टूबर – डेंगू के केस अभी लगातार बढ़ ही रहे है लेकिन अगर डॉक्टर कि माने तो ये राहत की बात है कि पिछले साल से इस साल डेंगू के केस कम है ! फिलहाल अंबाला में अब स्वास्थ्य विभाग अब सभी सरकारी विभागों को भी नोटिस जारी किये है, लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चेकिंग कर रहा है और अब पुलिस चौंकी थाने के साथ साथ सभी सरकारी विभागों में चेकिंग की जा रही है.अगर कही पर भी लारवा मिलता है तो पहले नोटिस दिया जाएगा और फिर चालान किए जाएंगे। विभाग अब तक 8500 के करीब नोटिस जारी कर चुका है ! अभी तक अंबाला जिले में डेंगू के 47 मामले है।
अंबाला में अब स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन समेत अन्य सरकारी विभागों के चालान काटने की तैयारी में है, दरअसल इन दिनो प्रदेश की तरह अंबाला में भी डेंगू बढ़ने लग गया है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार चेकिंग कर रहा है और जहां-जहां लारवा पाया जा रहा है वहां जाकर चालान भी कर रहा है और नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। इस बार यह चेकिंग सिर्फ आम जनता के लिए नहीं बल्कि हर सरकारी विभाग और पुलिस चौकी थानों में भी की जा रही है, अगर किसी भी जगह पर लार्वा मिलता है तो पहले नोटिस जारी किया जाएगा बावजूद उसके स्थिति ठीक नहीं होती तो चालान भी काटा जाएगा इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ संजीव सिंगला ने बताया कि अंबाला में अब तक डेंगू के 47 मामले सामने आए हैं, लोगों को डेंगू से बचाव के लिए हिदायत दी जा रही है। अभी तक लगभग 8500 नोटिस जारी किए गए है और लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है।