Shimla,Sanju-हिमाचल प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है।राज्य के कई हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ जिलों में दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, विशेषकर निचले क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर बनी हुई है।
ऊना में 44.3°C,सामान्य से 6 डिग्री अधिक
मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटों में ऊना,कांगड़ा,मंडी और कुल्लू जिलों में लू जैसे हालात दर्ज किए गए हैं।ऊना में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया,जो सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक है।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक अधिक बना हुआ है।
इन जिलों में अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट जारी:ऊना,कांगड़ा,मंडी
लू की संभावना:कुल्लू,शिमला,सोलन
14 जून से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि 14 जून से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है,जिससे गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना है।