सोनीपत, 20 अगस्त : आज सावन का आखिरी दिन है और देर रात से इंद्र देवता दिल्ली एनसीआर में मेहरबान दिखाई दे रहे हैं.हरियाणा के सोनीपत में भी दे रात से झमाझम बरसात हो रही है.जिसके चलते आम लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशान इस बरसात के चलते उठानी पड़ रही है क्योंकि बरसात के चलते शहर के चौक चौराहे पानी से लबालब भरे हुए है.
सोनीपत शहर के दो भागो को जोड़ने वाले शनि मंदिर रेलवे अंडरपास तालाब बन चुका है, और शहर के अन्य चौक चौराहे भी पानी से भरे पड़े है , जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वाहन रेंगते हुए चल रहे है. अधिकारी दावा करते थे कि अबकी बार शहर में पानी नहीं भरने दिया जाएगा, लेकिन पहली तेज बरसात ने दावों की पोल खोल दी. हालांकि अभी भी मौसम विभाग ने हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में और तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।स्थानीय लोगों को इस बरसात से गर्मी से राहत जरूर मिली है,लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि बरसात के चलते सभी चौक चौराहे पानी से भरे पड़े है,लेकिन नगर निगम प्रशासन कुछ भी कदम नहीं उठा रहा है।