बिलासपुर : सुभाष ठाकुर ( TSN)- बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने खूब धूम मचाई । उन्होंने अपने कैलाशा बैंड के साथ एक से बढक़र एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, प्रदेश के स्टार कलाकारों में गौरव कौंडल, श्रुति शर्मा व अभिषेक सोनी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में चीफ सेक्रेटरी प्रबोद्ध सक्सेना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संध्या का आगाज किया। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गायक कैलाश खेर ने तेरी दिवानी, सैयां, बम्म लहरी, दौलत शौहरत, जय-जयकारा आदि गीत प्रस्तुत किए। वॉइस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने दिल दियां गलां, टिच बटना दी जोड़ी, चल मेले नू चलिए, शरारा व दिल चोरी साढ़ा हो गया, गायिका श्रुति शर्मा ने जुगनी, तुम्हें दिल लगी, नीत खैर मंगा, आजा वे माही, प्यार करने वाले और हिमाचली गायक अभिषेक सोनी ने शिव कैलाशों के वासी, लुहणू रे मैदाना, नलवाडिय़ा रे मेले, काला घगरा सलाई के व खाना पीना नंद लैणी आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमाया।