Shimla,10 August-पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में जनता से झूठे वादे कर सत्ता हथियाई और अब अपनी ही गारंटियों से भाग रही है।उन्होंने कहा कि यह जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात और लोकतंत्र का अपमान है।
शिमला में जारी बयान में ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने 10 गारंटियों की घोषणा की थी और दावा किया था कि पहली कैबिनेट में इन्हें लागू करेंगे,लेकिन ढाई साल बीतने के बाद न केवल वादे पूरे नहीं हुए,बल्कि कई योजनाएं बंद कर दी गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि—
5 लाख रोजगार और पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार ने डेढ़ लाख से अधिक पद खत्म कर दिए और 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया।
300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने के बजाय पहले से मिल रही 125 यूनिट की सुविधा समाप्त कर दी और सब्सिडी हटाकर दाम तीन गुना बढ़ा दिए।
महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह देने की गारंटी पूरी तरह से ठंडी पड़ गई।
युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड का वादा करने वाली सरकार ने स्वावलंबन योजना ही बंद कर दी।
किसानों को दूध का भुगतान महीनों तक लंबित रहता है।
जयराम ठाकुर ने कहा,”मुख्यमंत्री खुद सदन में कह चुके हैं कि एक लाख सरकारी रोजगार देने का कोई वादा नहीं किया था।उन्होंने मांग की कि हिमाचल की जनता से 10 झूठी गारंटियां देकर वोट “चोरी” करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।