गुरुग्राम (एकता): नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं को बाहर जाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि उन्हें फ्री में जाने का अवसर मिलेगा। कोई भी पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पहले उन्हें बाहर नौकरी करने जाने के लिए पैसे देने पड़ते थे। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने इजरायल के लिए निकाली 10 हजार भर्ती निकाली हैं। जो युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह एचकेआरएन (HKRN) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर सबकुछ लिखा गया है।
इन पदों पर निकली 10 हजार भर्तियां
बता दें कि इजरायल के लिए निकाली 10,000 कुशल श्रमिक, दुबई के लिए 50 बाउंसर और यूके के लिए 120 स्टाफ नर्सेज की भर्ती निकाली गई है। जो युवा इसमें इच्छुक है वह नौकरी के लिए फार्म भर सकता है। इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 25 से 54 साल और अनुभव न्यूनतम 3 साल का होना चाहिए। इजरायल के लिए कारपेंटर के लिए 3 हजार पद, आयरन बेडिंग के लिए 3 हजार, फर्श पर टाइल फिटिंग के लिए 3 हजार और प्लास्टर के लिए 3 हजार पद हैं।
लाखों रुपए मिलेगा सैलरी पैकेज
खास बात यह है कि नौकरी के सैलरी पैकेज काफी अच्छा है। युवा की सैलरी करीब एक लाख 34 हजार होगी और वर्किंग डे महीने के 26 दिन होंगे। अभी तक इजरायल जाने के लिए 2994 लोगों ने आवेदन किया है। दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 2065 ने और यूके के लिए 862 नर्स ने भी आवेदन किया।
सरकार की पहल की प्रशंसा की
दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार आवेदन कर सकते हैं, यह किसी के लिए जबरदस्ती नहीं है। जिन युवाओं ने इजरायल के लिए आवेदन किया है, उन्होंने यह कदम काफी अच्छा उठाया है। उन्हें विदेश में नौकरी करने का अवसर मिलेगा। कई युवाओं के परिवारों ने आवेदन भरने के बाद सरकार की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कदम काफी सहारनीय है।