Shimla-हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। 20 जून को कुछ जिलों में मॉनसून की पहली बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद 22 जून से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि, सिरमौर के पांवटा साहिब, सोलन के बद्दी और ऊना जिले के कुछ क्षेत्रों में अब भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 जून की रात से पूरे प्रदेश में मॉनसून प्रभावी हो जाएगा और बारिश का दौर तेज़ हो जाएगा।
राज्य मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार,बीते 24 घंटे में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 60 मिमी वर्षा हमीरपुर में हुई।अब मौसम विभाग ने 25 जून से ऊना,बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं,कांगड़ा,मंडी, चंबा और शिमला में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।25 से 27 जून तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 28 जून को बारिश थोड़ी थमेगी,लेकिन 29 और 30 जून को एक बार फिर तेज़ बारिश का पूर्वानुमान है।संभावित बारिश को देखते हुए तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम चल रहा है।
एडवाइजरी:
मौसम विभाग ने लोगों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे नदी-नालों से दूरी बनाए रखें क्योंकि भारी बारिश के दौरान जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है।