चंडीगढ़ (एकता): आज के समय में Passport हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। क्योंकि यह एक Official Document होता है। जिससे हम किसी भी देश में घूमने-फिरने या फिर बिज़नेस के सिलसिले में आ-जा सकते हैं। यह एक तरह का पहचान पत्र होता है, इससे किसी को भी पता लग सकता है कि आप किस देश के नागरिक हैं। अगर आप में से किसी ने पार्सपोर्ट नहीं बनवाया है तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान है। पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशी की बात यह है कि उन्हें फिंगर प्रिंट व फोटो खिंचवाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मिनटों में आपका काम हो जाएगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने चंडीगढ़ में यह सुविधा शुरू की है। जो कि लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। बता दें कि यहां देश की पहली पासपोर्ट सेवा सर्विस एक्सीलेंस वैन की शुरुआत की है। अब किसी को भी कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह अत्याधुनिक वैन चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय है। खास बात यह है कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़ में गुरुवार से शुरू किया गया। ये 4 वैन चंडीगढ़ के सेक्टर-34 कार्यालय पहुंच चुकी हैं। खुशी की बात यह है कि पहले दिन ही 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन भी कर दिया है।
अंबाला में बनते हैं पासपोर्ट
अंबाला के लोग अपने शहर के ऑफिस के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं। अंबाला में वेटिंग लिस्ट कई महीने की है। इससे बचने के लिए यहां के निवासी चंडीगढ़ में वैन से जल्दी की डेट ले सकते हैं।
अधिकतम 7 दिन की वेटिंग
पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें अब फिंगर प्रिंट व फोटो खिंचवाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। महज 7 दिन के अंदर आवेदक की सभी औपचारिकता पूरी हो जाएंगी। जो कि उनके लिए राहत की बात है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक को passportindia.gov.in (पासपोर्टइंडिया.जीओवी.इन) वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। साइट ओपन होने के बाद आवेदन करने की कई प्रक्रियाओं में से वैन का चुनाव करना होगा। डिटेल भरते ही फिंगर प्रिंट व फोटो के लिए डेट निर्धारित हो जाएगी।
पहले दिन आए 80 आवेदन
बता दें कि वैन में रोजाना 80 रजिस्ट्रेशन होंगे। पहले दिन चार वैन में कुल 80 आवेदन रजिस्टर्ड हुए। दस्तावेजों की वेरीफिकेशन के लिए वैन में कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई। फिलहाल कुछ दिन वैन सेक्टर-34 पासपोर्ट कार्यालय के बाहर ही रहेंगी। इसके बाद शेड्यूल बनाकर यूनिवर्सिटी, कॉलेज आदि में इनकी स्थापना की जाएगी। एक महीने में करीब 9000 लोग वैन से पासपोर्ट बनाने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपके घर पर पासपोर्ट आ जाएगा।
पासपोर्ट का क्या काम होता है?
पासपोर्ट के बिना आप विदेश नहीं जा सकते। इंडियन पासपोर्ट दुनिया में ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है। पासपोर्ट बनवाने के बाद आप बिना वीजा के लिए 59 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं।
पासपोर्ट के मतलब क्या होता है?
आपको बता दें कि पासपोर्ट एक पहचान पत्र के रूप में दस्तावेज होता है, जो कि विदेश यात्रा के दौरान विदेश में आपकी पहचान बताता है। पासपोर्ट को भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है, जिसमें आपके नाम के साथ-साथ आपकी राष्ट्रीयता, फोटो, माता-पिता का नाम, लिंग और जन्मतिथि के बारे में जानकारी होती है।