Shimla,9 October-पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव स्थगित करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार प्रदेशवासियों का सामना करने से कतरा रही है और आपदा को बहाना बनाकर चुनाव टाल रही है.
ठाकुर ने दावा किया कि सरकार को पहले से ही चुनाव परिणाम का अंदाजा है और कांग्रेस की जीत नहीं होने के डर से पहले नगर निगम और नगर निकाय चुनाव से दूरी बनाई और अब पंचायत चुनाव भी रद्द कर दिए गए।उन्होंने कहा कि चुनाव स्थगित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखवाया गया और सब कुछ पूरी तरह से योजना के अनुसार किया गया। वहीं, आपदा प्रभावित लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है।जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं से भागने की बजाय जनता का सामना करे और निर्धारित समय पर चुनाव करवाए।