दिल्ली (एकता): आज के समय में हर कोई पैसा बचाना चाहता है। जिस कारण कई लोग या तो Saving करते हैं या फिर Investment के लिए Target तय करते हैं। क्योंकि उन्होंने यह पैसा अपने बच्चों के Future, एजुकेशन, शादी, घर और कई कामों के लिए बचाया होता है। वहीं दूसरी ओर लोग Retirement के समय Sufficient पैसा चाहते हैं। इसलिए वह इसको कैसे बचाएं इसकी प्लानिंग करते रह जाते हैं। आज हम आपको पैसे बचाने के खास तरीके बताएंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार सरकारी कर्मचारी अपने Retirement पैसे को पेंशन या फिर Amount के लिए Invest करते हैं। वैसे आम लोग Savings को निवेश करके ज्यादा ये ज्यादा रिटायरमेंट फंड की प्लानिंग भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर Private सेक्टर के कर्मचारियों के पास EPF का Option होता है, लेकिन सिर्फ इसी पर ही आपको अच्छा फंड नहीं मिल सकता। आइए जानिए पैसा बचाने के लिए निवेश के कौन-कौन से Option हैं:-
Pension and EPFO
सरकारी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से Pension and EPFO की सहूलियत मिली हुई है। उन्होंने नेशनल पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत आप एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। यह योजना आपके योगदान पर रिटायमेंट के बाद आपको पेंशन का जरूर लाभ देगी। इतना ही नहीं आपको एक fixed अमाउंट भी रिटारमेंट पर दिया जाएगा। वहीं ईपीएफ में इन्हें Mandatory रूप से निवेश करना होता है। जो आपके पैसे को बचाए रखेगा। इससे आपके पैसे Invest हो सकते हैं। ईपीएफ में कर्मचारी और कंपनी दोनों की ओर से Contribution की जाती है। सरकार की तरफ से हर साल इसमें ब्याज दिया जाता है। जब किसी की Retirement या किसी को इंमरजेंसी होती है तो तो वह कभी भी पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकता है।
Savings Schemes
आजकल हर कोई पैसे की बचत करता है। आगे चलकर अगर किसी को अपना कभी बिजनेस स्टाट करना हो तो वह इन पैसों से कभी भी काम शुरू कर सकता है। हर एक व्यक्ति अपने रिटायमेंट के लिए पैसे के लिए पीपीएफ, Mutual Fund, छोटी बचत योजनाएं, बीमा योजनाएं, बैंक की सावधि जमा योजना में निवेश कर सकते हैं। उन्हें इस योजना में कोई मुश्किल नहीं आएगी।
How To Save Money For Retirement?
अगर आपको भी रिटारयमेंट के लिए पैसे Save करने हैं तो कई बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको Annual Income से 20 से 30 गुना ज्यादा अमाउंट का Target रखना होगा, तभी आप उस हिसाब से योजना का चयन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि रिटायमेंट के लिए फंड जमा करते समय आपको रिस्क और रिटर्न का खास ध्यान रखना होगा।