Mandi,Dharamveer(TSN):करतपुर-मनाली फोरलेन स्थित टकोली टोल प्लाजा पर रविवार रात एक टोल भुगतान विवाद ने उग्र रूप ले लिया। पंजाब के पर्यटकों द्वारा टोल शुल्क न देने पर उत्पन्न हुई कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई,जिसमें एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार,जालंधर के 7-8 पर्यटक दो वाहनों—थार और फॉर्च्यूनर से मनाली से लौट रहे थे।थार गाड़ी पर फास्टैग सक्रिय था,जिससे टोल स्वत: कट गया।दूसरी ओर,फॉर्च्यूनर पर फास्टैग नहीं था,जिसके चलते टोल कर्मी आशीष अटल ने नियमानुसार 220 रुपये का शुल्क मांगा।पर्यटक टोल देने से नाराज़ हो गए और टोल बूथ पर बहस शुरू हो गई।स्थिति बिगड़ते देख जब कर्मचारी विपिन कुमार ने हस्तक्षेप किया, तो एक पर्यटक ने तलवार निकालकर उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया।इसके बाद एक अन्य युवक ने पत्थर से हमला किया।
स्थानीय लोगों ने जब हस्तक्षेप किया,तो आरोप है कि पर्यटकों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया।हंगामे के दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम ने समय पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।
पुलिस जांच जारी,सीसीटीवी से पहचान की जा रही
मंडी पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।