राजस्थान (एकता): राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। इस बार राज्य में कमल खिलने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक जहां एक तरफ नतीजों को देखते हुए बीजेपी के खेमे में जहां राजतिलक की तैयारी चल रही है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साढ़े पांच बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचेंगे। जहां वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे। ऐसे में अब कांग्रेस की मौजूदा सरकार का जाना तय हो गया। जिसको देखते हुए उनमें मायूसी छा गई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ढोल-नगाड़ों के साथ सब लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। अब तक रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है।
2018 की तुलना में कम हुई कांग्रेस की सीट
जानकारी के मुताबिक अभी तक के रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस को काफी कम सीटें मिली हैं। जो कि 2018 के चुनाव से काफी कम हैं। दूसरी तरफ बीजेपी बहुमत की तरफ आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि राज्य में कुछ सीटों पर हार- जीत का फैसला हो गया है। जमवारामगढ़, चोरासी, पिंडवाड़ा आबू, मनोहर ताना, किशनपोल, नागौर, डेगाना और मेड़ता सिटी पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।