Haryana,22 September-हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का समर्थन करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी खुद चुनाव आयोग से जवाब मांग रहे हैं,तब भाजपा किस हैसियत से उसकी पैरोकारी कर रही है।इससे साफ हो जाता है कि भाजपा और चुनाव आयोग आपस में मिले हुए हैं।
मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी उदयभान ने तीखी प्रतिक्रिया दी,जिसमें सीएम ने कहा था कि राहुल गांधी के आरोपों से कांग्रेस विधायकों और सांसदों की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।उदयभान ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की छवि बचाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा सबूतों के आधार पर उठाया है और भाजपा की सरकार चोरी किए गए वोटों के दम पर बनी है।उदयभान ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है।जिन उम्मीदवारों ने रिकाउंटिंग के लिए राशि जमा कराई, उनकी अब तक गिनती क्यों नहीं कराई गई?उदयभान ने कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है और भाजपा अपनी नाकामियों को छुपा रही है।उन्होंने यहां तक कहा कि कर्नाटक में कुछ हो या न हो,लेकिन अगर हरियाणा में निष्पक्ष वोट चोरी की जांच हो जाए तो कई भाजपा नेताओं को जेल जाना पड़ सकता है।