Shimla,Sanju(TSN)-राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा निदेशालय को मर्ज कर एकल निदेशालय बनाने के निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है।शनिवार को प्रदेशभर से आए सैकड़ों शिक्षक शिमला के चौड़ा मैदान में एकत्र हुए और सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कई बार सरकार के साथ वार्ता हुई,मगर समाधान निराशाजनक
प्राथमिक शिक्षक संघ शिमला के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में बदलाव कर रही है,जिसका शिक्षक स्वागत करते हैं।लेकिन प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालयों के विलय से शिक्षा के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि इस विषय पर कई बार सरकार के साथ वार्ता हुई,मगर समाधान निराशाजनक रहा।
प्रमोद चौहान ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शिक्षकों पर दबाव बनाती है या निलंबन जैसे कदम उठाती है,तो शिक्षक पढ़ाई छोड़कर अन्य सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे।उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 1984 में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना के बाद हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।प्रदर्शन के दौरान शिक्षक अन्य लंबित मांगों को भी सरकार के समक्ष रखेंगे।