अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई राम-लल्ला के दर्शन करने के लिए उत्सुक है, भक़्तों में अतिरिक्त उत्साह देखा जा रहा है। जहां अयोध्या में राम-लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से भक्त उनके दर्शन करने के लिए उतावले हैं, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के झज्जर के गांव सिलोठी से,झज्जर के गांव बामनौली, हरियाणा के बिरधाना एंव रोहतक के गोहाना से युवक पैदल अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए कुल 500 KM की दूरी तय कर चुकें हैं।
बता दें की कड़ाके की ठंड में भी इन युवकोँ का होंसला नहीं डगमगा रहा । युवकों की टोली 16 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी । युवकों के पैरों में छाले तक पड़ चुके हैं,परंतु इनके हौंसले बुलंद है, इन्हे कोई चिंता नहीं है। 23 जनवरी तक यह युवा राम-लल्ला के दर्शन करने का इंतज़ार करेंगे , बता दें की 24 जनवरी से सभी भक़्तों के लिए राम मंदिर के दर्शन खुल जाएंगे । इसके बाद ही इन युवकों की टोली घर लौटेगी।