बिलासपुर,सुभाष(TSN):बिलासपुर जिले के नव नियुक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में विकास के प्रति अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा किया।उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पर्यटन,खेल और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर की नैसर्गिक सुंदरता इसे एक उभरते पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पूरी क्षमता रखती है।“हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर सशक्त पहचान मिल सके और साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हों,” उन्होंने कहा।खेल के क्षेत्र में संभावनाओं का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आवश्यक संसाधन और मंच उपलब्ध कराएगा। “हम युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, संसाधन और प्रतियोगिताओं के अवसर प्रदान करेंगे, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें,” उन्होंने जोड़ा।
महिला सशक्तिकरण के संबंध में उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जाएगी और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं समय पर और पारदर्शी रूप से पात्र नागरिकों तक पहुंचें,यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।