Mandi-हिमाचल प्रदेश में पर्यटक स्थलों पर लापरवाही और नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ रही है।मंडी जिले में चलती कार की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर शराब पीते हुए पाए गए पर्यटकों पर मंडी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरों की सहायता से इनकी पहचान की गई और 2500 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना कल की है जब कार संख्या DL 10 CZ 5714 में सवार कुछ लोग हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर शराब का सेवन करते हुए देखे गए।वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ITMS कैमरों से पुष्टि कर तुरंत कार्रवाई की।उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग ये सोचते हैं कि मौके पर पुलिस नहीं है,लेकिन पुलिस हर समय निगरानी रखती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
एसपी ने पर्यटकों से अपील की है कि हिमाचल घूमने आएं, प्रकृति का आनंद लें,लेकिन जिम्मेदारी और नियमों के साथ। ऐसे कृत्य न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं।