जालंधर | शहर में अपराध पर लगाम कसने के दावों के बीच थाना भार्गव कैंप क्षेत्र में झपटमारी की एक घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवतार नगर की गली नंबर 13 के पास एक महिला के कान से सोने की बाली झपट कर आरोपी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह से पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने न तो गाड़ी से उतरकर स्थिति की जांच की और न ही शिकायत दर्ज की। उल्टा पीड़िता से कहा गया कि सुबह थाने आकर शिकायत करें।
प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी दावा है कि उस समय एसएचओ हरदेव सिंह नशे में थे और उन्होंने पीड़ित महिला का हालचाल तक नहीं पूछा। हालांकि, एसएचओ ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए खुद पर लगाए गए दावों को बेबुनियाद बताया है। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्होंने शराब नहीं पी थी तो वह खुद का मेडिकल टेस्ट करवाएं, तो उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। अब देखना यह होगा कि एसएचओ हरदेव सिंह मेडिकल जांच कराकर खुद को निर्दोष साबित करते हैं या फिर लोगों के आरोपों पर कोई कार्रवाई होती है।