AshwaniPahwa,Ludhiana-जिला लुधियाना के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस बड़े उत्साह और जन भागीदारी के साथ मनाया गया।यह कार्यक्रम मलेरिया विंग द्वारा सिविल सर्जन डॉ.रमंदीप कौर की अगुवाई में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मलेरिया विंग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों,स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली शहर के प्रमुख क्षेत्रों से गुज़री और इसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया की रोकथाम, लक्षणों और मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
रैली के साथ-साथ, स्थानीय स्कूलों के सहयोग से एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़े संदेशों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया। पोस्टरों में मच्छरदानी का प्रयोग, पानी के ठहराव से बचाव और बुखार की स्थिति में समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने जैसे सरल लेकिन प्रभावशाली उपायों को दर्शाया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. रमंदीप कौर, सिविल सर्जन, लुधियाना ने मलेरिया की रोकथाम में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, “मलेरिया एक ठीक होने वाली बीमारी है। हमारा उद्देश्य है कि हर घर तक यह जानकारी पहुँचे कि स्वयं को सुरक्षित कैसे रखना है। जागरूकता और समुदाय की भागीदारी से हम मलेरिया-मुक्त लुधियाना बना सकते हैं।”उन्होंने मलेरिया विंग और भाग लेने वाले स्कूलों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार की पहल न केवल जागरूकता फैलाती है,बल्कि हमारे युवाओं को अपने समुदाय में स्वास्थ्य के दूत बनने के लिए सशक्त बनाती है।”
कार्यक्रम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के संबंध में पंफलेट और पोस्टर वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. विवेक कुमार (असिस्टेंट सिविल सर्जन), संजीव भार्गव (सुपरिंटेंडेंट),राजिंदर सिंह (डिप्टी मास मीडिया अफसर),दलवीर सिंह (असिस्टेंट मलेरिया अफसर),
प्रेम सिंह, जसवीर सिंह (हेल्थ सुपरवाइजर, एंटी लार्वा स्कीम, लुधियाना),सतिंदर सिंह, सरबजीत सिंह (हेल्थ सुपरवाइजर),सभी मल्टीपर्पज़ सुपरवाइजर और अवस्थी साहिक (ब्रेड चेकर) उपस्थित थे।