अंबाला 9 जुलाई : अंबाला पहुंचे आप नेता अनुराग ढांडा ने आज प्रेस वार्ता की.. और बीते 13 फ़रवरी से बंद शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग उठाई। अनुराग ने कहा की किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर को बंद करना भाजपा सरकार की तानाशही है। आप नेता ने कहा की किसान आंदोलन में किसानों को जेलों में बंद करना भी भाजपा की ओछी राजनीती है, और इसी ओछी राजनीति के तहत भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी सालाखों के पीछे रखा… अनुराग ढाडा ने कहा की बॉर्डर बंद होने से व्यपारी बहुत बड़ा घाटा झेल रहा है।
वही उन्होने चेतावनी दी की अगर जल्द ही जेल में बंद किसानों को रिहा ना किया गया और शंभू बॉर्डर को ना खोला गया तो आप पार्टी आने वाले समय में बहुत बड़ी मुहीम छेड़ेगी।
इसके साथ ही आप नेता ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार को कोसा और कहा की बढ़ती महंगाई के लिए सरकार जिम्मेवार है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी पिस्ता जा रहा है लेकिन सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही।