गजब का कमाल! 106 साल की ‘उड़नपरी दादी’ ने मलेशिया में फिर रचा इतिहास, जीते 3 गोल्ड मेडल

चरखी दादरी (एकता): उम्र की इस दहलिज पर इस ‘दादी’ में खेलने का जज्बा इस कदर हावी है कि वह देश के लिए एक के बाद एक मेडल जीत रही हैं। सभी उनके करिश्में को सलाम कर रहे हैं। हरियाणा में ‘उड़नपरी दादी’ के नाम से मशहूर  106 साल की रामबाई ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। बता दें कि रामबाई ने मलेशिया में अपने सपने को पूरा किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार रामबाई ने चार मेडलों पर कब्जा करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला है। बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी रामबाई उस समय सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने पिछले साल बेंगलुरु में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर की फर्राटा रेस 45.40 सेकंड में पूरी कर नया रिकॉर्ड कायम किया था।


मलेशिया में चमकाया देश का नाम

नेशनल रिकार्ड बनाने के बाद रामबाई ने अपने सपने को पूरा करने का सोचा। उन्होंने मलेशिया में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इतना ही नहीं मन में सपना ले पासपोर्ट भी बनवाया। मलेशिया में 16 व 17 सितंबर को हुई वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशीप में पूरा हुआ। रामबाई ने रनिंग इवेंट में हिस्सा लेते हुए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। जब वह जीतकर अपने गांव पहुंची तो सभी ने उन पर गर्व महसूस किया। इतना ही नहीं उनके आगे के भविष्य की भी कामना की। रामबाई के परिवार की चार पीढिय़ों ने भी पिछले साल कई मेडल जीते थे। अगर सरकार उनकी मदद करें तो नानी रामबाई विदेशी धरती पर देश के लिए मेडल जीतने का सिलसिला जारी रख सकती हैं। अब देखना होगा कि सरकार को क्या मंजूर है।


देहरादून में भी जीते चार मेडल  

रामबाई ने देहरादून में भी नेशनल एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद में भाग लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्होंने 2 मिनट से भी कम समय में रेस पूरी की थी।


जानिए क्या है दादी की ताकत का राज

रामबाई ने बताया कि उनके फिट रहने के पीछे कई कारण है। जो उन्होंने सबको बताए। वे फिट रहने के लिए रोजाना 5 किलोमीटर दौड़ती हैं। इसके अलावा शुद्ध शाकाहारी 250 ग्राम देसी घी और आधा किलो दही, घी का चूरमा, दिन में दो बार 500 मिलीलीटर दूध पीती हैं। नाश्ते में दूध के साथ फ्रूट्स भी खाती है। वे रात को जल्दी सोकर सुबह सूरज चढ़ने से पहले ही उठ कर सैर करती हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है।

Ekta TSN

jaskiranjj4321@gmail.com http://www.thesummernews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

हिमाचल शिक्षा बोर्ड का बड़ा निर्णय: 10वीं-12वीं में अब एक समान प्रश्न पत्र, मार्च 2026 से लागू

Dharamshala, Rahul-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में कई बड़े निर्णय लिए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने धर्मशाला स्थित बोर्ड मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मार्च 2026 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तीनों सीरीज (A, B, C) में अब एक समान प्रश्न पत्र...

मक्खन सिंह लबाना ने जिला परिषद चेयरमैन का कार्यभार संभाला

Ambala,18 October -अंबाला में आज का दिन राजनीतिक दृष्टि से खास रहा। जिले को नया जिला परिषद चेयरमैन मिला, जब मक्खन सिंह लबाना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर अपने नए कार्यकाल की शुरुआत की।अंबाला के उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने उन्हें शपथ दिलाई।इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप...

प्राकृतिक आपदाओं पर गहन अध्ययन की जरूरत, समाज के सामूहिक प्रयासों से ही संभव समाधान: न्यायमूर्ति सूर्यकांत

Mandi,18 October-सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि देश और विशेषकर हिमाचल प्रदेश में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारणों का गहन विश्लेषण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए सरकार, न्यायपालिका और समाज — तीनों...

भाजपा ने किए 17 जिलों में प्रभारियों व सह प्रभारियों की नई नियुक्तियां

Shimla,18 October-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश के 17 जिलों के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। घोषणा के अनुसार — चंबा जिला: प्रभारी प्रदेश सचिव शिशु भाई धर्मा, सह प्रभारी रमेश राणा कांगड़ा: प्रभारी प्रदेश सचिव सुमित...

त्योहारों के बीच पेंशनर्स का सड़कों पर उतरना सरकार की नाकामी : जयराम ठाकुर

Shimla,17 October -नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि त्योहारों के इस पावन अवसर पर भी प्रदेश के पेंशनर्स अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं, जो प्रदेश सरकार की नाकामी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश धनतेरस और दीपावली का उत्सव मना रहा है, तब...

NE

News Elementor

We bring you fast, clear, and credible news that cuts through the noise. From breaking headlines to stories that matter, count on us for smart, engaging coverage every day.

Stay informed. Stay curious. Stay with The Summer News.

Must Read

©2025- All Right Reserved.