Una,12 August-हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती ऊना जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 किलो नशीली दवाएं बरामद की हैं। पुलिस थाना मैहतपुर के तहत चंगर हंडोला क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों से ट्रामाडोल और अन्य प्रतिबंधित दवाओं के हजारों टैबलेट व कैप्सूल बरामद हुए।
एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि सूचना मिलने पर निरीक्षक अंकुश डोगरा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ड्रग इंस्पेक्टर ऊना भी मौजूद रहे। मौके से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स (कोविटाडोल 100 SR और क्लोविडोल 100 SR) व एसीटामिनोफेन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के कुल हजारों पत्ते मिले, जिनका वजन लगभग 20 किलो है।
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाल ही में ऊना के पास एक मेडिकल स्टोर से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई थीं। लगातार हो रही बरामदगियों से जिले में मेडिकल नशे के फैलते जाल पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।