मध्यप्रदेश (एकता): मध्यप्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। बता दें कि मतदान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित इन नेताओं ने भगवान का आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक मतदाताओं के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार वोटिंग करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने पूरे परिवार सहित मां नर्मदा का पूजन किया और जैत गांव के मंदिर में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जैत में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ वोट डालने पहुंची।
गृह मंत्री नरोत्तम ने दतिया में किया मतदान
बता दें कि गृह मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वोट डाला। मतदान करने से उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर वनखंडेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने पूर्व शिकारपुर स्थित मंदिर में पहुंचकर पूजा भी की।
खेल मंत्री ने शिवपुरी में की वोटिंग
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में वोट डाला। इस पर उन्हें अपनी प्रतिक्रिया दी।
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी की वोटिंग
मंत्री और भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने शासकीय स्कूल पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।
राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित किया मतदान
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित मतदान किया।
कृषि मंत्री तोमर ने डाला वोट
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से बीजेपी सरकार अपनी जगह बनाएगी।