संगरूर | पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर पुराने विवादों को लेकर चर्चा में है। दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में रिलीज़ हुई पोस्टह्यूमस एल्बम ‘टेक नोट्स’ में किए गए खुलासों ने 2020 में हुए दिड़बा शो विवाद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। एल्बम के एक गीत में मूसेवाला ने दिड़बा शो के बाद मिली धमकियों और उससे शुरू हुई दुश्मनियों का जिक्र किया है।
एल्बम को 11 जून 2025 को सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने रिलीज़ किया। इसमें दिड़बा गांव में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस को लेकर उत्पन्न तनाव को मूसेवाला की रंजिशों की शुरुआत बताया गया है। इस शो के बाद उन्हें गैंगस्टरों और कुछ कलाकारों की ओर से धमकियां मिलने लगी थीं।
लॉरेंस बिश्नोई से रंजिश की शुरुआत यहीं से?
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे माने जा रहे कारणों में दिड़बा शो की अहम भूमिका रही है। माना जाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस शो में मूसेवाला की परफॉर्मेंस से नाराज था क्योंकि यह आयोजन कथित तौर पर बंबीहा गैंग द्वारा किया गया था। लॉरेंस की ओर से इस शो से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन मूसेवाला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इनकार करते हुए शो में हिस्सा लिया।
“डरने वाला नहीं हूं”, लाइव में बोले थे मूसेवाला
फरवरी 2020 के दिड़बा शो के बाद मूसेवाला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर धमकियों की बात स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था, “मुझे धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। जितना दबाओगे, उतना ही जवाब दूंगा।” उन्होंने कुछ लोगों पर इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा था कि “दलालों की तरह कॉल करवाना बंद करो।”
कनाडाई डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बराड़ के दावे
हाल ही में एक विदेशी मीडिया चैनल की डॉक्यूमेंट्री में कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि दिड़बा शो ही सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई के बीच रिश्तों के बिगड़ने की वजह बना। गोल्डी के अनुसार, शो का आयोजन लॉरेंस विरोधी बंबीहा गुट से जुड़े लोगों ने किया था, और मूसेवाला की परफॉर्मेंस को लॉरेंस गैंग ने सीधा अपमान माना।
गोल्डी ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू बाद में बंबीहा ग्रुप के प्रचार में भी शामिल हो गए थे, जिससे गैंग की नाराजगी और बढ़ी। उसने कहा, “कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन सिद्धू ने बात नहीं मानी। आखिरकार हमें यह कदम उठाना पड़ा।”
एल्बम ने फिर छेड़े पुराने ज़ख्म
एल्बम ‘टेक नोट्स’ के ज़रिए सिद्धू मूसेवाला की आवाज़ एक बार फिर उनके चाहने वालों तक पहुंची है। लेकिन इसके साथ ही उन घटनाओं की भी चर्चा तेज हो गई है, जो उनकी हत्या की पृष्ठभूमि मानी जाती हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह एल्बम सिर्फ एक म्यूजिक रिलीज़ नहीं, बल्कि मूसेवाला की अनकही कहानी को सामने लाने की कोशिश है।