Shimla,Sanju(TSN)–पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में डाल दिया है।राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की लंबी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।साथ ही,अस्पतालों को अतिरिक्त चिकित्सा संसाधनों जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर,दवाइयां और बेड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपातकालीन सेवाओं को चौबीसों घंटे सक्रिय रखने के आदेश
राज्य सरकार ने सभी ट्रॉमा सेंटरों,जांच प्रयोगशालाओं और इमरजेंसी सेवाओं को 24×7 क्रियाशील बनाए रखने के आदेश दिए हैं।इसके साथ ही,अस्पताल कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने हेतु विशेष प्रशिक्षण देने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है।स्वास्थ्य विभाग को किसी भी संभावित संकट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार ने दी स्थिति की जानकारी
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा, “यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी,न कि किसी देश के विरुद्ध। सेना ने पुलवामा हमले का जवाब देकर देश का गौरव बढ़ाया है।पूरा देश सेना के साथ है।”उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार केंद्र द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है।एहतियातन राज्य की हवाई संपर्क सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं और प्रशासन संभावित आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।