मध्यप्रदेश (एकता): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। बता दें कि वतदान को लेकर हर किसी में उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई अपने मत का प्रयोग करने के लिए वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मक्सी रोड क्षेत्र में रहने वाले रमेश चंद्र पिता देवीराम शर्मा मतदान केंद्र पर जब वोट डालने के लिए पहुंचे तो सब हैरान रह गए। सभी ने उनके जज्बे को सलाम किया।
बता दें कि हाथ न होने के बावजूद उन्होंने अपने पैरों से मतदान का प्रयोग किया। लेकिन जब वह पैरों से मतदान करने लगे तो उन्होंने अपनी मतदाता पर्ची दिखाई। मतदान कर्मियों ने उनकी मदद करते हुए उनके पैरों पर स्याही का निशान लगाया और पैरों से ही मतदान करवाया।
जानकारी के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनाव दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत हुआ। सुबह 11 बजे तक राज्य में 27.62 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 11 फीदस मतदान हुआ था।