दिल्ली (एकता): दिवाली भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, जिसे बहुत भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाता है। बता दें कि दिवाली से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को तोहफा दिया है। जिसमें उन्हें 5 साल तक फ्री में राशन मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को शनिवार को यह बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया। जिससे गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी। देश के करोड़ों गरीब लोगों को सरकार की ओर से राशन मुहैया कराया जाता है।
यह घोषणा मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने गरीब लोगों की मदद की। बता दें कि जब कोरोना महामारी के बाद पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी। उससे लोगों की आजीविका पर असर हुआ था। केंद्र सरकार ने इसे सबसे पहले 30 जून 2020 को शुरू किया था। अभी यह योजना दिसंबर 2023 में यानी अगले महीने समाप्त होने वाली थी। अब यह स्कीम दिसंबर 2028 तक रहेगी।