राजस्थान (एकता): राजस्थान में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के Murder के चलते पूरा प्रदेश बंद किया गया है। बता दें कि जयपुर में तनाव का माहौल है। जयपुर में बुधवार को शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से भी इस बंद को समर्थन देते हुए इसकी सूचना दी गई।
सूत्रों के मुताबिक जयपुर में प्रदेश और देश भर से राजपूत नेता पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो लोगों की ह+त्या के बाद से सर्व समाज की ओर से जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है। यहां तक की कई स्कूलों में शिक्षकों तक को नहीं बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ डीजीपी उमेश मिश्रा ने बुधवार को प्रदेश भर में जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
पुलिसकर्मी आज सड़कों पर सख्ती से ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को देर रात दो आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी सूचना मिली है। पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से खुद बात कर उनसे सहयोग मांगा है। वहीं अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।