नाहन : सतीश शर्मा ( TSN)-सिरमौर के सहकारी बैंक नौहराधार में भारी गड़बड़झाला सामने आया है। बैंक के सहायक प्रबंधक पर चार करोड़ से अधिक के गबन का आरोप लगा है। आरोपी सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
गबन के आरोप में आरोपी को निलंबित कर शिमला स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं सहकारी बैंक की शाखा में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब यहां पुलिस की मौजूदगी में बैंक आलाधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। जांच में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। कई लोगों के खातों से करोड़ों रुपये उड़ाने का आरोप है। अभी जांच जारी है। जांच में यह राशि और बढ़ सकती है। सहायक प्रबंधक की ओर से किए गए गबन का पता चलते ही लोग अपनी एफडी की रसीद लेकर बैंक पहुंचे। लोगों में बैंक प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक दर्शन पांडे ने बताया कि 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिली थी और 8 अगस्त को मामला पूरी तरह से संज्ञान में आया। उसके बाद जांच शुरू की गई और मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंक के ही एक अधिकारी ने बैंक खाते बनाकर लगभग 4 करोड़ से अधिक का गबन किया है। छानबीन अभी जारी है और गबन की राशि और अधिक बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि आरोपी सहायक प्रबंधक को निलंबित कर शिमला स्थानांतरित कर दिया गया है।जिन भी लोगों ने राज्य सहकारी बैंक के इस शाखा में एफडी करवाई थी अब उपभोक्ता में हड़कम्प मचा हुआ है क्योंकि उपभोक्ताओं की सारी पूंजी अब एक बैंक अधिकारी के द्वारा हड़प ली गई है। हालांकि बैंक अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है।