दिल्ली (एकता): शादियों के मौसम में लोगों को फिर से झटका लग रहा है। एक तरफ देश में शादी का सीजन सिर पर है और दूसरी तरफ सोना लोगों का मूड बिगाड़ने पर पहुंचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सोने के दामों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को 24 कैरेट सोने के रेट 62,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं सोमवार को 22 कैरेट सोने के दाम 57,500 , 24 कैरेट के दाम 62,710 और 18 ग्राम 47040 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। दाम 6 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। क्योंकि गुरु नानक जयंती होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहा। दिल्ली-एनसीआर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,440 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड रेट 62,780 रुपए पर है ट्रेड कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल बाजार में सोना काफी हाई रेट पर है। गौरतलब है कि इससे पहले 16 मई 2023 को इसका दाम 2017.82 डॉलर प्रति आउंस के पार था। अब सोने के दामों में तेज उछाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं।
खास बात यह है कि अब मंगलवार यानि 28 नवंबर को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में आई तेजी को लेकर भारतीय बाजारों पर इसका असर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सोने के दामों में काफी उछाल आया है। इसमें करीब 4813 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है।