Una-ऊना ज़िले में अवैध माइनिंग के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात टिप्पर ज़ब्त किए हैं, जो अवैध रूप से माइनिंग मटेरियल भरकर पंजाब की ओर जा रहे थे। यह कार्रवाई एसपी अमित यादव के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में अवैध माइनिंग के खिलाफ एक विशेष ऑपरेशन चलाया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को बीती रात ऊना के बसाल क्षेत्र में अंजाम दिया, जहाँ एडिशनल एसपी संजीव भाटिया की निगरानी में विशेष नाके लगाए गए थे। इस दौरान जब संदिग्ध टिप्परों को रोका गया तो चालक माइनिंग मटेरियल से जुड़े वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने सभी सात टिप्परों को ज़ब्त करते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के वाहन शामिल
बताया जा रहा है कि ये सभी टिप्पर पंजाब से आए थे और ऊना से माइनिंग मटेरियल भरकर वापस पंजाब की ओर जा रहे थे। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी दी कि अवैध माइनिंग के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विधानसभा में विपक्ष द्वारा बार-बार अवैध माइनिंग के मुद्दे को उठाने के बाद यह कार्रवाई सरकार की सख्ती का संकेत है। मुख्यमंत्री के हालिया ऊना दौरे के बाद पुलिस प्रशासन ने अवैध माइनिंग पर लगाम लगाने के लिए मोर्चा खोल दिया है।