दिल्ली (एकता): देश में गरीब, किसान और आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं। इनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इससे जुड़कर किसान काफी लाभ ले रहे हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक पहल है, जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 तक देती है। अगर आप जरूरतमंद हैं या फिर गरीब वर्ग से आते हैं, तो राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक आपके लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ आप आसानी से ले सकते हैं। इस योजना में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्त दी जाती है। लेकिन आपको ये किस्त बड़े ध्यान से भरनी होगी वहीं तो आप इससे वंचित रह सकते हैं। अब 16वीं किस्त जारी होने वाली है। अगर आपसे उस किस्त में गलतियां होती हैं, तो आपकी किस्त रुक सकती है। आइए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं।
जानिए कौन सी गलतियों के कारण अटक सकती है किस्त
अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और आवेदन फॉर्म भरते समय आपसे गलती से कुछ गलत लिखा जाए या आपने कोई गलत जानकारी दी हो तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए आपको इसकी तरफ साफ ध्यान देना चाहिए।
आपने अगर आवेदन फॉर्म में बैंक खाते की जानकारी गलत दी है तो भी आपकी किस्त रुकने की संभावना है। इसलिए फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतें और ठीक जानकारी दें। ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े।
पीएम किसान योजना से जुड़ने वाले लोगों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते को लिंक करवाना चाहिए। अगर किसी ने इससे लिंक नहीं करवाया तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को करवा सकते हैं।
आपकी किस्त न रुके तो इसके लिए आपको ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करवाना होगा। अगर आप दोनों काम नहीं करवाते हैं, तो आपको किस्त नहीं मिलेगी।
किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए करके उनके खाते में भेजी जाती है। फिलहाल किसानों के खाते में 15 किस्तें आ चुकी हैं।