हिमाचल के इस जिला में हैं उत्तर भारत का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच

धर्मशाला,राहुल चावला(TSN)— अब कुल्लू जिला के सैलानियों को रामशिला से लेकर पीरडी तक ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का रोमांच मिलेगा।पर्यटन विभाग ने इस रिवर राफ्टिंग साइट को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है, और इसके साथ ही एक नई रिवर राफ्टिंग संगठन का भी गठन किया जाएगा। इस पहल से न केवल सैलानियों को नई रिवर राफ्टिंग सुविधा का लाभ मिलेगा,बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

कुल्लू में नई रिवर राफ्टिंग साइट शुरू.

सोमवार को कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने रामशिला में इस नई रिवर राफ्टिंग साइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिवर राफ्टिंग से जुड़ी युवा टीम ने उनका स्वागत किया और इस नई शुरुआत के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक ने इस साइट को शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया था,जिसके बाद ब्यास नदी में राफ्टिंग का सफल ट्रायल किया गया।नई राफ्टिंग साइट के शुरू होने से अब सैलानी झिड़ी,भुंतर,रायसन,बबेली, पीरडी और रामशिला से पीरडी तक के बीच राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू में रिवर राफ्टिंग कारोबार हर साल 100 करोड़ रुपये से अधिक का है और इससे 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलता है।

अब यहां भी होगी रिवर राफ्टिंग

विधायक ने यह भी बताया कि पहले रिवर राफ्टिंग रायसन से रामशिला तक और पीरडी से झिड़ी तक होती थी, लेकिन अब रामशिला से पीरडी तक का नया राफ्टिंग स्ट्रेच जोड़ा गया है,जिससे इस क्षेत्र की कुल राफ्टिंग लंबाई 25 किलोमीटर हो गई है। यह उत्तर भारत में सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच है।गौरतलब है कि कुल्लू जिले में 400 पंजीकृत राफ्ट और 350 से ज्यादा लाइसेंस प्राप्त गाइड हैं।इसके अलावा, रायसन से लेकर झिड़ी तक 100 एजेंसियां संचालित हो रही हैं, जो हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही हैं।

Ekta TSN

rahulkash03@gmail.com http://www.thesummernews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

मुख्यमंत्री ने बारामती विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया

Shimla, 28 January-:मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुए कहा कि...

आपात स्थितियों में सबसे तेज़ मददगार बनी हिमाचल पुलिस, ईआरएसएस-112 में देश में अव्वल

Shimla, 28 January,-:आपातकालीन सेवा ईआरएसएस-112 के अंतर्गत औसत रिस्पॉन्स टाइम के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश पुलिस को बधाई देते हुए इसे जन-सेवा के प्रति पुलिस बल की प्रतिबद्धता...

दलगत पक्षपात नहीं छोड़ा तो विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेगी भाजपा-जयराम ठाकुर

Shimla, 28 January-:पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर विपक्षी विधायकों के साथ खुलेआम भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूरे हो जाने के बावजूद भाजपा विधायकों द्वारा हर वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए दी गई विधायक प्राथमिकताओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया...

फरीदाबाद में बदला मौसम का मिज़ाज, बारिश से बढ़ी ठंड—बाज़ारों में सन्नाटा, प्रदूषण से राहत

Faridabad, 27 January-मौसम विभाग की पहले से जारी चेतावनी के मुताबिक उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह से आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दी और रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड में इज़ाफा दर्ज किया गया। लगातार बारिश और ठंडी...

सीएम सुक्खू ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से की चर्चा हिमाचल के 29.5 प्रतिशत वन एवं ट्री कवर को मान्यता देने का आग्रह

Delhi, 27 January-:मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेंद्र यादव से भेंट कर राज्य के वन और हरित आवरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश में वास्तविक ट्री कवर 29.5 प्रतिशत है, जबकि आधिकारिक...

NE

News Elementor

We bring you fast, clear, and credible news that cuts through the noise. From breaking headlines to stories that matter, count on us for smart, engaging coverage every day.

Stay informed. Stay curious. Stay with The Summer News.

Popular Categories

Must Read

Copyright © 2025 Summer News Network Pvt. Ltd.