राहुल चावला,धर्मशाला ( TSN)-प्रदेश के पांच जिलों में 2.25 लाख हेक्टेयर एरिया में गेहूं की खेती की गई है, जिसमें सबसे अधिक 92 हजार हेक्टेयर जिला कांगड़ा का कवर किया गया है।यही नहीं कृषि विभाग द्वारा सरकार की निदेशों पर अपने स्तर पर 17 हजार क्विंटल बीज तैयार करने की भी पहल की गई है।
कृषि विभाग के नार्थ जोन कार्यालय धर्मशाला के अंतर्गत जिला कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर व मंडल आते हैं, जिनमें 2.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई की गई है। जिनमें जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 92 हजार हेक्टेयर, मंडी में 60 हजार हेक्टेयर, हमीरपुर में 28 हजार हेक्टेयर, ऊना में 27 हजार हेक्टेयर और जिला चंबा में 17 हजार हेक्टेयर एरिया को गेहूं की बिजाई से कवर किया गया है।
बीज तैयार करने की पहल
कृषि विभाग की मानें तो प्रदेश सरकार का प्रयास था कि बीज खुद तैयार किया जाए, जिसके लिए किसान पंजीकृत किए गए हैं। विभाग की इस मुहिम में काफी किसान जुड़ रहे हैं। पिछले वर्ष विभाग ने जिला कांगड़ा में ही करीब 17 हजार क्विंटल बीज तैयार किया था, जिससे हिमाचल प्रदेश बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके।
उधर, कृषि विभाग नार्थ जोन के संयुक्त कृषि निदेशक डा. राहुल कटोच ने बताया कि जोन के तहत पांच जिलों में 2.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है।इसके अलावा सरकार के प्रयासों के तहत पिछले वर्ष विभाग ने 17 हजार क्विंटल के करीब बीज प्रदेश में तैयार करवाया है, जिसके लिए विभाग ने किसानों को पंजीकृत किया है।