रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)- रोहतक लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सांगवान ,पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर पार्टी के स्थानीय नेता मौजूद रहे।बाद में पत्रकार से बातचीत में रविंद्र सांगवान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक के मौजूदा सांसद व भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा को निशाने पर लिया। सांगवान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हुड्डा पुत्र मुंह में फंसे हुए हैं। जबकि भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किए। उन्होंने दावा किया कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर वह जीत हासिल करेंगे।