कुरुक्षेत्र:चन्द्रिका ( TSN)- कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव चढूनी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुए की सभी किसान संग़ठनो को मतभेद भुलाकर एकजुट किया जाएगा.सबको एक मंच पर लाने के लिए कि सब संग़ठन इकट्ठा आन्दोलन लड़े इसके लिए गुरनाम चढूनी की अगवाई में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है.
भाकियू नेता गुरनाम चढूनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सबको मतभेद भुलाकर इकट्ठा लड़ना होगा क्योंकि किसानों के बंटे होने का फायदा सरकार उठा रही है और किसानों पर बर्बरता हो रही है. चोपटा में किसानों पर लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि सरकार क्रूरता छोड़े क्योंकि किसानों का कर्जमाफी एसएसपी मांग जायज है. वही उन्होंने पूर्व राज्यपाल
सत्यपाल मलिक पर डाली जा रही रेड को डरावे की कार्यवाही बताया.