NE

News Elementor

NE

News Elementor

What's Hot

शादी के बाद पहला New Year सेलिब्रेट करने निकले Newly Married Couple… एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक से बटोरी लाइमलाइट

मुंबई (एकता): बॉलीवुड के काफी Celebrities ऐसे हैं जो शादी के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं। इनमें से एक Newly Married Couple रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम भी शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं रवाना हुए हैं। हाल ही में वह आज दोनों Mumbai Airport पर स्पॉट हुए। वह काफी कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आए।

 

सूत्रों के मुताबिक इन दिनों वह अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि कपल ने 29 नवंबर को मणिपुर में एक ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे। तब से ही वह दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स बने हुए हैं। आज जैसे ही वह दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो सब लोग उन्हें देखते ही रह गए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rita Laishram Lee (@laishramlee)

जानें न्यू ईयर वेकेशन पर कहां रवाना हुआ कपल   

Newly Married Couple रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर रवाना हुए हैं। वह दोनों काफी डैशिंग लुक में दिखे। कपल ने खूब लाइमलाइट बटोरी। लिन पेस्टल ग्रीन कलर की शर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट के साथ नजर आई। अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए लिन ने ब्राउन कलर टोट बैग कैरी किया था। दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे थे।


पति रणदीप के लिए दिखाया केयरिंग नेचर

एयरपोर्ट पर लोगों ने रणदीप की पत्नी लिन का जब केयरिंग नेचर देखा तो उन्हें काफी अच्छा लगा। बस इसी चीज़ ने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल वह एयरपोर्ट पर अपने हसबैंड के बालों को सही करते हुए नजर आईं। उन्होंने पैप्स के लिए कई पोज भी दिए।


जानिए कौन है लिन लैशराम?

बता दें कि लिन लैशराम एक अभिनेत्री, मॉडल और Businesswomen हैं। वह मणिपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपने करियर में रैंप वॉक कर मॉडलिंग इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई हुई है। उन्होंने 2008 में मिस नॉर्थ ईस्ट कंप्टीशन में फर्स्ट रनर-अप की पोजिशन हासिल की।

Ekta TSN

jaskiranjj4321@gmail.com http://www.thesummernews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

सांसद अरोड़ा ने एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज में 1 करोड़ रुपये की लागत से बने मल्टी परपज हॉल का किया उद्घाटन

Ludhiana,21 April (दलजीत विक्की)राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोमवार को लुधियाना के एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की और इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी।पुरस्कार पाने वालों में हरमनबीर सिंह वड़ैच भी शामिल थे, जिन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। जब यह घोषणा की...

आवारा कुत्तों की समस्या: अरोड़ा ने नगर निगम को प्रस्तावित डॉग सैंक्चुअरी के लिए भूमि चिन्हित करने का दिया निर्देश

Ludhiana,21 April(दलजीत विक्की)लुधियाना में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को सम्मुख रखते हुए सोमवार को राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त हिमांशु जैन, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत बैंस और रोहित गुप्ता, डॉ. पूनम प्रीत कौर सहित अन्य एसडीएमज़ और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपल मल्होत्रा उपस्थित थे।...

संजीव ढांडा ने भाजपा से निष्कासन पर दी प्रतिक्रिया

Ludhiana 21 April(दलजीत विक्की)पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपनी और अपनी पत्नी माला ढांडा को भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए संजीव ढांडा ने कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। एक बयान में ढांडा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने...
Congress MLA Gokul Setia

कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पार्टी हाईकमान को दिए सख्त सुझाव

Sirsa,21 April-सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सोमवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के भीतर अनुशासन और संगठनात्मक सुधारों को लेकर हाईकमान को स्पष्ट सुझाव दिए।उन्होंने मांग की कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की खुलकर खिलाफत करने वाले नेताओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। अनुशासनहीन नेताओं...
Shimla High Court lawyers

वकील-पुलिस विवाद ने पकड़ा तूल..हाईकोर्ट वकीलों ने किया चक्का जाम

Shimla,Sanju(TSN)-हिमाचल हाईकोर्ट के वकीलों ने आज बड़ा प्रदर्शन किया। छोटा शिमला थाने के बाहर वकीलों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया और सड़क पर चक्का जाम कर दिया।वकीलों के इस प्रदर्शन से सचिवालय के आसपास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। छोटा शिमला थाने का घेराव और सचिवालय के बाहर चक्का जाम हाईकोर्ट...

NE

News Elementor

We bring you fast, clear, and credible news that cuts through the noise. From breaking headlines to stories that matter, count on us for smart, engaging coverage every day.

Stay informed. Stay curious. Stay with The Summer News.

Must Read

©2025- All Right Reserved.