पलवल : चन्द्रिका ( TSN)-जिले के उपमंडल होडल में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज पहुंची । यह महिला सम्मेलन ममता सौरोत और कुशुम सौरोत द्वारा आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान सुधा भारद्वाज ने कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में वोट की अपील की l
सम्मेलन में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि देश में प्रदेश व देश में भाजपा पार्टी ने हमेशा लूट मचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार पिछले 10 सालों से देश की जनता के समक्ष झूठ बोलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नागरिकों को 500 रूपए का गैस सिलेंडर देने व महंगाई कम करने तथा नौजवानों को रोजगार प्रदान करने का वायदा किया गया था। लेकिन केंद्र में हरियाणा में भाजपा की पिछले 10 सालों से सरकार होने के बावजूद भी उनके द्वारा किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लागू किए गए चुनावी घोषणा पत्र को भी भाजपा नेता के द्वारा मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र कहा जा रहा है । जबकि इस घोषणा पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की हजारों किलोमीटर की यात्रा का पसीना व महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने का वायदा के अलावा गरीब मजदूर किसान के सपनों को पूरा करने की मांगों को शामिल किया गया है।